रानीवाडा ब्लॉग में आपका स्वागत है ! Call Now

10/06/2021

*पूर्व जिला प्रमुख जालोर स्व0 ऊकसिंह देवल की पुण्यतिथि मनाई*

 *पूर्व जिला प्रमुख जालोर स्व0 ऊकसिंह देवल की पुण्यतिथि मनाई*


रानीवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल के बड़े भाई पूर्व जिला प्रमुख जालोर स्व0 श्री ऊकसिंह देवल की आज 9 जून को 18वीं पुण्यतिथि मनाई गई। स्थानीय विधायक नारायण सिंह देवल ने सबसे पहले अपने पैतृक गाँव पहाड़पुरा में स्थित स्व0 ऊकसिंह देवल स्मारक पर जाकर अपने ज्येष्ठ भ्राता को श्रृद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रृद्धांजली दी। इसके बाद देवल ने गौशाला में जाकर गायों को गुड़ एवं हरा चारा खिलाया। देवल ने अपने बड़े भाई ऊकसिंह जी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जो मार्ग दिखाया है मैं सदैव उस मार्ग पर ही चलने का प्रयास करता रहता हूँ। कभी गलती से भी किसी गरीब का दिल नहीं दुखे इस बात का पूरा ध्यान रखता हूँ। कभी किसी के प्रति अपनी वाणी से कटु शब्द नहीं बोलना, सबके साथ समान व्यवहार करना, जातिवाद नहीं करना, गरीब, दलित, असहाय और वंचित लोगों की सेवा करना ये सब गुण मुझे मेरे बड़े भाईसाहब से विरासत में मिले हैं। उनका आर्शीवाद सदैव हमारे परिवार के साथ है। भाईसाहब जालोर की जनता के दिलों पर राज करते थे। इस दौरान देवल के साथ स्व0 ऊकसिंह देवल के पुत्र जितेन्द्र सिंह देवल एवं उनके परिवारजन भगवत सिंह, गजेन्द्र सिंह, छोटू सिंह, विपेन्द्र सिंह, कृपाल सिंह, लक्ष्मण सिंह, सरदार सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment