मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अरब सागर से उठे खतरनाक चक्रवाती तूफान 'ताऊते' का प्रभाव रानीवाड़ा व सांचोर विधानसभा क्षेत्र सहित जालोर, सिरोही जिले में पड़ सकता है। इस दरम्यान में करीब 100 किमी प्रतिघंटा से भी ज्यादा की रफ्तार से हवाएं चलने व भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। ऐसे में निवेदन है कि विशेष सावधानी बरतें। इन तूफानी हवाओं के चलते पेड़ गिरने, घरों-दुकानों की चद्दरें (टीनशेड) उड़ने, झोपड़ानुमा व कच्चे कंस्ट्रक्शन को नुकसान पहुंचने की सम्भावना है इसलिए विशेष सतर्कता व सावधानी बरतने की जरूरत है।
निवेदन है कि -
1. तूफान के दौरान घरों से बाहर न निकलें।
2. रात्रि में घरों के बाहर न सोयें।
3. पशुओं को पेड़ों के नीचे न बांधें।
4. बिजली के खम्भों व विद्युत लाइन से दूर रहें।
5. बिजली के उपकरण बन्द रखें
6. मोबाइल एवं चार्जेबल टॉर्च आदि को पूर्ण चार्ज करके रखें।
इनके अलावा भी टीन शेड व दूसरी तमाम जरूरी चीजों को लेकर सावधानियां बरतें।
सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य जैसे जनप्रतिनिधि, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, बीट कांस्टेबल आदि आपसी समन्वय बनाकर तूफान के बारे में अधिकाधिक सूचना का प्रचार-प्रसार करें। आगामी 2 दिनों में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सभी की सतर्कता हेतु जागरूकता अभियान चलाएं तथा आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन को सूचित करें।
किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए अथवा जरूरत पड़ने पर सम्बंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी व थानाधिकारी को सूचित करें -
रतन देवासी
(पूर्व उप मुख्य सचेतक राजस्थान विधानसभा।)
9799044555, 9950508193
जिला कलेक्टर
0297322207
जिला कलेक्टर सिरोही
02972221187
प्रधान पंचायत समिति रानीवाड़ा -
9462418913
प्रधान पंचायत समिति सरनाऊ -
9610381651
SDM रानीवाड़ा - 9414288429
SDM जसवंतपुरा - 9079098676
SDM सांचोर - 9785969218
तहसीलदार -
रानीवाड़ा - 9414273824
जसवंतपूरा - 8875374625
सांचोर - 7427847756
विकास अधिकारी पंचायत समिति -
रानीवाड़ा - 9982759051
सरनाऊ - 9828788272
जसवंतपुरा - 9828946582
भीनमाल - 8107210475*
थानाधिकारी -
रानीवाड़ा - 9588036946
जसवंतपूरा - 9001959501
करड़ा - 7014727485
सांचौर - 9462715812
भीनमाल -9828875332
राघवेन्द्र सिंह देवड़ा
प्रधान प. स. रानीवाड़ा
Mob - 63764 87899,7665841213
No comments:
Post a Comment