रानीवाडा ब्लॉग में आपका स्वागत है ! Call Now

16/08/2017

रानीवाड़ा में 1 करोड़ 47 लाख की लागत से 8 टियूब स्वीकृत -देवलरानीवाडा। लोगो के दर्द को अपना दर्द समझकर उनकी सहायता हेतु हमेशा तत्पर रहने एवं हमेशा आमजन के बीच रहने वाले विधायक नारायणसिंह देवल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पेयजल समस्या से ग्रसित गांवों में पेयजल समस्या निजात दिलाने हेतु जलदाय मंत्री को पत्र व्यवहार एवं व्यक्तिगत मिलकर क्षेत्र में 1 करोड 47 लाख 39 हजार रूपये के ट्यूबवेल निर्माण कार्य स्वीकृत करवाये है। विधायक देवल के निजी सहायक सीपी शर्मा ने बताया कि विधायक नारायणसिंह देवल की अनुशंषा एवं अथक प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र के दुगावा में 16 लाख 28 हजार रूपये की लागत से ट्यूबवेल खुदाई कार्य करवाया जायेगा तथा 19 लाख 73 हजार की लागत से खापरोल ढाणी, 11 लाख 80 हजार की लागत से नागोलडी में ट्यूबवेल, 17 लाख 10 हजार की लागत से तुलछाणियों की ढाणी, 16 लाख 53 हजार की लागत से सियागांव पुर, 28 लाख 14 हजार की लागत से आलडी, 17 लाख 96 हजार की लागत से हर्षवाडा तथा 19 लाख 85 हजार की लागत से सुरावा में ट्यूबवेल करवाया जायेगा जिससे ग्रामीणों को पेयजल संबंधी समस्या से निजात मिलेगी तथा लोगो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगारानीवाडा। लोगो के दर्द को अपना दर्द समझकर उनकी सहायता हेतु हमेशा तत्पर रहने एवं हमेशा आमजन के बीच रहने वाले विधायक नारायणसिंह देवल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पेयजल समस्या से ग्रसित गांवों में पेयजल समस्या निजात दिलाने हेतु जलदाय मंत्री को पत्र व्यवहार एवं व्यक्तिगत मिलकर क्षेत्र में 1 करोड 47 लाख 39 हजार रूपये के ट्यूबवेल निर्माण कार्य स्वीकृत करवाये है। विधायक देवल के निजी सहायक सीपी शर्मा ने बताया कि विधायक नारायणसिंह देवल की अनुशंषा एवं अथक प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र के दुगावा में 16 लाख 28 हजार रूपये की लागत से ट्यूबवेल खुदाई कार्य करवाया जायेगा तथा 19 लाख 73 हजार की लागत से खापरोल ढाणी, 11 लाख 80 हजार की लागत से नागोलडी में ट्यूबवेल, 17 लाख 10 हजार की लागत से तुलछाणियों की ढाणी, 16 लाख 53 हजार की लागत से सियागांव पुर, 28 लाख 14 हजार की लागत से आलडी, 17 लाख 96 हजार की लागत से हर्षवाडा तथा 19 लाख 85 हजार की लागत से सुरावा में ट्यूबवेल करवाया जायेगा जिससे ग्रामीणों को पेयजल संबंधी समस्या से निजात मिलेगी तथा लोगो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा


रानीवाडा। लोगो के दर्द को अपना दर्द समझकर उनकी सहायता हेतु हमेशा तत्पर रहने एवं हमेशा आमजन के बीच रहने वाले विधायक नारायणसिंह देवल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पेयजल समस्या से ग्रसित गांवों में पेयजल समस्या निजात दिलाने हेतु जलदाय मंत्री को पत्र व्यवहार एवं व्यक्तिगत मिलकर क्षेत्र में 1 करोड 47 लाख 39 हजार रूपये के ट्यूबवेल निर्माण कार्य स्वीकृत करवाये है। विधायक देवल के निजी सहायक सीपी शर्मा ने बताया कि विधायक नारायणसिंह देवल की अनुशंषा एवं अथक प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र के दुगावा में 16 लाख 28 हजार रूपये की लागत से ट्यूबवेल खुदाई कार्य करवाया जायेगा तथा 19 लाख 73 हजार की लागत से खापरोल ढाणी, 11 लाख 80 हजार की लागत से नागोलडी में ट्यूबवेल, 17 लाख 10 हजार की लागत से तुलछाणियों की ढाणी, 16 लाख 53 हजार की लागत से सियागांव पुर, 28 लाख 14 हजार की लागत से आलडी, 17 लाख 96 हजार की लागत से हर्षवाडा तथा 19 लाख 85 हजार की लागत से सुरावा में ट्यूबवेल करवाया जायेगा जिससे ग्रामीणों को पेयजल संबंधी समस्या से निजात मिलेगी तथा लोगो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा

No comments:

Post a Comment