रानीवाडा ब्लॉग में आपका स्वागत है ! Call Now

30/07/2022

रानीवाडा बाबा रामदेव सेवा संस्थान के द्वारा रामदेवरा जाने वाले यात्रियों के लिए राम रसोड़ा का शुभारंभ किया गया

 

 
रानीवाडा क्षेत्र में सरस डेयरी के पास बाबा रामदेव सेवा संस्थान के द्वारा राम रसोड़ा का शुभारंभ किया गया। बाबा रामदेव सेवा संस्थान के द्वारा रामदेवरा जाने वाले यात्रियों के लिए राम रसोड़ा का शुभारंभ प्रवीण माराज द्वारा मंत्रोच्चार व पूजा-अर्चना विधि विधान के साथ आपेश्वर महादेव मंदिर सेवाडिया के महंत रतनभारतीजी महाराज की उपस्थिति में व पूर्व सरपंच और भाजपा मंडल अध्यक्ष रिडमलसिंह डाभी की ओर से फीता काट कर शुभारंभ  किया गया ।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामदेवरा जाने वाले यात्रियों के लिए निशुल्क भोजन एवं रात्रि विश्राम के लिए होल की व्यवस्था की गई
संस्थान के प्रवक्ता अरविंद माली ने बताया कि रानीवाड़ा क्षेत्र का सबसे बड़े इस राम रसोड़े में जातरूओं के लिए सभी प्रकार की सुविधाए नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी  राम रसोड़े की भूमि के दानदाता गोमतीन देवी धर्मपत्नी श्री तोलारामजी घांची निवासी आजोदर ने बताया कि राम रसोड़े के लिए भूमि का दान मेरे जीवन की सबसे बड़ी कमाई है। ऐसे कार्यो में सभी लोगों को आगे आना चाहिए।

कई लोग रहे मौजूद
राम रसोड़े के शुभारंभ समारोह में पूर्व सरपंच भूपसिंह डाभी, दानारामजी माली, रमेशकुमारजी परिहार, चंदनसिंह, ओखसिंह डाभी, अमृतजी चौधरी,अरविन्दजी माली , तोलारामजी घांची, नरेशजी जोशी, प्रागारामजी राजपुरोहित, गणपतसिंह, श्रवणजी चौधरी, समरतारामजी माली, जसराजजी सुथार, सहित कई जने मौजूद रहे।

 













No comments:

Post a Comment