27/03/2020
प्रताप राजपुरोहित जेतपुरा ने इस राष्ट्रीय विपदा की घड़ी मदद का ऐलान किया है
रानीवाड़ा। मुम्बई के उद्योगपति व स्थानीय प्रवासी प्रताप राजपुरोहित जेतपुरा ने इस राष्ट्रीय विपदा की घड़ी में जालोर जिला प्रशासन को खुले दिल से मदद का ऐलान किया है। उन्होंने आज रूपावटि खेड़ा चार रास्ते पर अल्पाहार कैंटीन शुरू करते वक्त कहा। उन्होंने कहा कि 200 किट शुरुआती तौर पर तैयार किये है। जिसपर एक लाख खर्च किये जायेंगे। कार्य को शुरू कर दिया गया है। इस कार्य को बढ़ाया जाएगा। मदद में लाखों की नही करोड़ो की मदद प्रवासी करेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment