रानीवाडा ब्लॉग में आपका स्वागत है ! Call Now

30/07/2022

रानीवाडा बाबा रामदेव सेवा संस्थान के द्वारा रामदेवरा जाने वाले यात्रियों के लिए राम रसोड़ा का शुभारंभ किया गया

 

 
रानीवाडा क्षेत्र में सरस डेयरी के पास बाबा रामदेव सेवा संस्थान के द्वारा राम रसोड़ा का शुभारंभ किया गया। बाबा रामदेव सेवा संस्थान के द्वारा रामदेवरा जाने वाले यात्रियों के लिए राम रसोड़ा का शुभारंभ प्रवीण माराज द्वारा मंत्रोच्चार व पूजा-अर्चना विधि विधान के साथ आपेश्वर महादेव मंदिर सेवाडिया के महंत रतनभारतीजी महाराज की उपस्थिति में व पूर्व सरपंच और भाजपा मंडल अध्यक्ष रिडमलसिंह डाभी की ओर से फीता काट कर शुभारंभ  किया गया ।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामदेवरा जाने वाले यात्रियों के लिए निशुल्क भोजन एवं रात्रि विश्राम के लिए होल की व्यवस्था की गई
संस्थान के प्रवक्ता अरविंद माली ने बताया कि रानीवाड़ा क्षेत्र का सबसे बड़े इस राम रसोड़े में जातरूओं के लिए सभी प्रकार की सुविधाए नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी  राम रसोड़े की भूमि के दानदाता गोमतीन देवी धर्मपत्नी श्री तोलारामजी घांची निवासी आजोदर ने बताया कि राम रसोड़े के लिए भूमि का दान मेरे जीवन की सबसे बड़ी कमाई है। ऐसे कार्यो में सभी लोगों को आगे आना चाहिए।

कई लोग रहे मौजूद
राम रसोड़े के शुभारंभ समारोह में पूर्व सरपंच भूपसिंह डाभी, दानारामजी माली, रमेशकुमारजी परिहार, चंदनसिंह, ओखसिंह डाभी, अमृतजी चौधरी,अरविन्दजी माली , तोलारामजी घांची, नरेशजी जोशी, प्रागारामजी राजपुरोहित, गणपतसिंह, श्रवणजी चौधरी, समरतारामजी माली, जसराजजी सुथार, सहित कई जने मौजूद रहे।

 













10/06/2021

*पूर्व जिला प्रमुख जालोर स्व0 ऊकसिंह देवल की पुण्यतिथि मनाई*

 *पूर्व जिला प्रमुख जालोर स्व0 ऊकसिंह देवल की पुण्यतिथि मनाई*


रानीवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल के बड़े भाई पूर्व जिला प्रमुख जालोर स्व0 श्री ऊकसिंह देवल की आज 9 जून को 18वीं पुण्यतिथि मनाई गई। स्थानीय विधायक नारायण सिंह देवल ने सबसे पहले अपने पैतृक गाँव पहाड़पुरा में स्थित स्व0 ऊकसिंह देवल स्मारक पर जाकर अपने ज्येष्ठ भ्राता को श्रृद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रृद्धांजली दी। इसके बाद देवल ने गौशाला में जाकर गायों को गुड़ एवं हरा चारा खिलाया। देवल ने अपने बड़े भाई ऊकसिंह जी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जो मार्ग दिखाया है मैं सदैव उस मार्ग पर ही चलने का प्रयास करता रहता हूँ। कभी गलती से भी किसी गरीब का दिल नहीं दुखे इस बात का पूरा ध्यान रखता हूँ। कभी किसी के प्रति अपनी वाणी से कटु शब्द नहीं बोलना, सबके साथ समान व्यवहार करना, जातिवाद नहीं करना, गरीब, दलित, असहाय और वंचित लोगों की सेवा करना ये सब गुण मुझे मेरे बड़े भाईसाहब से विरासत में मिले हैं। उनका आर्शीवाद सदैव हमारे परिवार के साथ है। भाईसाहब जालोर की जनता के दिलों पर राज करते थे। इस दौरान देवल के साथ स्व0 ऊकसिंह देवल के पुत्र जितेन्द्र सिंह देवल एवं उनके परिवारजन भगवत सिंह, गजेन्द्र सिंह, छोटू सिंह, विपेन्द्र सिंह, कृपाल सिंह, लक्ष्मण सिंह, सरदार सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

16/05/2021

अरब सागर से उठे खतरनाक चक्रवाती तूफान 'ताऊते' का प्रभाव रानीवाड़ा

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अरब सागर से उठे खतरनाक चक्रवाती तूफान 'ताऊते' का प्रभाव रानीवाड़ा व सांचोर विधानसभा क्षेत्र सहित जालोर, सिरोही जिले में पड़ सकता है। इस दरम्यान में करीब 100 किमी प्रतिघंटा से भी ज्यादा की रफ्तार से हवाएं चलने व भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। ऐसे में निवेदन है कि विशेष सावधानी बरतें। इन तूफानी हवाओं के चलते पेड़ गिरने, घरों-दुकानों की चद्दरें (टीनशेड) उड़ने, झोपड़ानुमा व कच्चे कंस्ट्रक्शन को नुकसान पहुंचने की सम्भावना है इसलिए विशेष सतर्कता व सावधानी बरतने की जरूरत है।

निवेदन है कि -

1. तूफान के दौरान घरों से बाहर न निकलें।
2. रात्रि में घरों के बाहर न सोयें।
3. पशुओं को पेड़ों के नीचे न बांधें।
4. बिजली के खम्भों व विद्युत लाइन से दूर रहें।
5. बिजली के उपकरण बन्द रखें
6. मोबाइल एवं चार्जेबल टॉर्च आदि को पूर्ण चार्ज करके रखें।

इनके अलावा भी टीन शेड व दूसरी तमाम जरूरी चीजों को लेकर सावधानियां बरतें।

सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य जैसे जनप्रतिनिधि, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, बीट कांस्टेबल आदि आपसी समन्वय बनाकर तूफान के बारे में अधिकाधिक सूचना का प्रचार-प्रसार करें। आगामी 2 दिनों में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सभी की सतर्कता हेतु जागरूकता अभियान चलाएं तथा आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन को सूचित करें।

किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए अथवा जरूरत पड़ने पर सम्बंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी व थानाधिकारी को सूचित करें -

रतन देवासी
(पूर्व उप मुख्य सचेतक राजस्थान विधानसभा।)
9799044555, 9950508193

जिला कलेक्टर 
0297322207

जिला कलेक्टर सिरोही
 02972221187

प्रधान पंचायत समिति रानीवाड़ा -
9462418913

प्रधान पंचायत समिति सरनाऊ -
9610381651

SDM रानीवाड़ा - 9414288429
SDM जसवंतपुरा - 9079098676
SDM सांचोर - 9785969218

तहसीलदार -
रानीवाड़ा - 9414273824
जसवंतपूरा - 8875374625
सांचोर - 7427847756

विकास अधिकारी पंचायत समिति -
रानीवाड़ा - 9982759051
सरनाऊ - 9828788272
जसवंतपुरा - 9828946582
भीनमाल - 8107210475*

थानाधिकारी -
रानीवाड़ा - 9588036946
जसवंतपूरा - 9001959501
करड़ा - 7014727485
सांचौर - 9462715812
भीनमाल -9828875332
 
राघवेन्द्र सिंह देवड़ा 
प्रधान प. स.  रानीवाड़ा
Mob - 63764 87899,7665841213