बड़गाँव- मुख्य बाजार मे मोबाइल के एक केबिन में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार मैन बाजार में प्रविण कुमार युवक मोबाइल एवं रिपेयरिंग का कार्य करता है । उसकी केबिन में देर शाम लगभग 7:00pmबजे अचानक आग लग गई। इससे पहले कि लोग आग पर काबू पाने में कामयाब होते, आग इतनी तेजी के साथ फैली कि केबिन के अंदर से कुछ भी सामान बाहर नहीं निकाला जा सका। परिणामस्वरूप केबिन के भीतर रखे मोबाइल, कंप्यूटर व अन्य सामान जलकर राख हो गया। बाजार के आसपास रहने वाले लोगों को जब केबिन में आग लगने का पता चला तो आग बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया परंतु तब तक केबिन के अंदर रखा सामान जल चूका था। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही लोगो कि भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
No comments:
Post a Comment