रानीवाडा ब्लॉग में आपका स्वागत है ! Call Now

25/02/2017

रानीवाड़ा टीम ने दो मशीने व् पत्थर लदे 7 ट्रैक्टर - ट्रोलिया को जब्त करने की कार्यवाई की है |

रानीवाड़ा वन विभाग की टीम ने गुरुवार को वन क्षेत्र में अवैध रूप से खनन कार्य करने वालो के खिलाफ कार्यवाई की | टीम ने दो मशीने व् पत्थर लदे 7 ट्रैक्टर - ट्रोलिया को जब्त करने की कार्यवाई की है | वही एक ट्रक को भी जब्त किया गया है | रेजर लालचंद के नेतृत्व में वन रक्षको की टीम ने रानीवाड़ा क्षेत्र के वणधर ,पाल ,करडा ,सातरू गाँव में वन क्षेत्र में अवैध रूप से खनन करने वालो के खिलाफ कार्यवाई की |

No comments:

Post a Comment