रानीवाडा ब्लॉग में आपका स्वागत है ! Call Now

20/06/2020

भीनमाल मे आया 1 कोरोना पोजिटिव

भीनमाल-श्रीमालिओ का वास शालग्राम अस्पताल के पास भीनमाल निवासी एक बालिका को कोरोना पॉजीटिव आया।मुम्बई से 11 जून को परिवार के साथ मुंबई से शांतिनाथ ट्रेवल्स की बस से भीनमाल आई थी।परिवार के तीन सदस्यो का सेम्पल लिया था।जिसमे से एक 14 वर्षीय बालिका पॉजिटिव पाई गई।कोरोना पॉजिटिव की खबर के बाद मोहल्ला सहित भीनमाल में हड़कंप मच गया है।सूचना पर पुलिस-नपा प्रसाशन व चिकित्सा विभाग ने हरकत में आ गया।उक्त मार्ग को बंद कर मोहल्ले में कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए गए हैं।अभी तक भीनमाल सिटी में यह चौथा  कोरोना पॉजिटिव सामने आया है

No comments:

Post a Comment