रानीवाडा ब्लॉग में आपका स्वागत है ! Call Now

19/04/2020

रानीवाड़ा में गुटखा प्रतिष्ठान पर सेल्सटैक्स विभाग की दबिश, सर्चिंग आपरेशन जारी

रानीवाड़ा। लॉकडाउन के दरम्यान ब्रांडेड गुटखा सामग्री की कालाबाज़ारी व मुनाफाखोरी की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय में होने पर वाणिज्यिक विभाग हरकत में आया। पाली विंग की टीम ने आज सहायक आयुक्त राजेश ढिंगवाल के सुपरविजन में दबिश दी। विभिन्न बन्द पड़े गोदामों को खुलवाकर सर्चिंग आपरेशन जारी है। काफी तादात में ब्रांडेड गुटखा व तम्बाकू उत्पाद को सिज़ किया है। आपको बताये देते है कि बिना बिल वाले इन ब्रांडेड तम्बाकू उत्पाद पर भारी जुर्माना वसूला जाता है। विस्तार से जानकारी सर्चिंग के बाद ही मिलेगी की सामान बिना बिल का है या बिल का। वैसे व्यापारी के पास कई ब्रांडेड कंपनी की अधिकृत डीलरशिप है।

No comments:

Post a Comment