अगर अभी चुनाव हुए, तो किसे कितनी सीटें=======================केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के बारे में जनता का मूड भांपने के लिए इंडिया टुडे और कारवी इनसाइट ने सर्वे किया है. इस ओपिनियन पोल में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर बरकरार है. सर्वे के मुताबिक अगर अभी चुनाव होते हैं, तो एनडीए भारी जीत दर्ज करेगा और यूपीए को अन्य पार्टियों से भी कम सीटें मिलेंगी. आइए नज़र डालते हैं 97 संसदीय क्षेत्रों में हुए इस सर्वे के नतीजों पर.किस पार्टी को कितनी सीटें-बीजेपी- 298 सीटेंकांग्रेस- 47 सीटेंअन्य- 198 सीटेंकिस गठबंधन को कितनी सीटें-एनडीए- 349 सीटेंयूपीए- 75 सीटेंअन्य- 119 सीटें
No comments:
Post a Comment