रानीवाडा ब्लॉग में आपका स्वागत है ! Call Now

28/07/2017

जवाई बांध के 8 गेट खोले

जालोर. ।
जवाई बांध से पानी की आवक एक बार फिर से तेज कर दी गई है। शाम सात बजे बांध का 5 और गेट खोल दिया गया। अब बांध से 20  हजार क्यूसेक से भी अधिक पानी छोड़ा जा रहा है, जो जालोर के लिए खतरा बन सकता है।

जिले में बाढ़ के बावजूद लगातार बारिश का दौर जारी है। शनिवार शाम सात बजे एक बार फिर से बारिश प्रारंभ हो गई है। 
जवाई बांध में पानी की तेज आवक के चलते 28 जुलाई की शाम को गेट की संख्या 8 कर दी गई हैं जवाई बांध के सूत्रों के अनुसार शाम छह बजे पहले से खुलले तीनों गेट का स्तर तीन-तीन फीट किया गया, लेकिन बाद में आवक और तेज होने के चलते बांध का एक और गेट खोला गया है। इसके थोड़ी ही देर बार चार और गेट खोले गए है। जवाई नदी में जवाई बांध का पानी अब काफी तेज गति से बहेगा और वाटर लेवल फपर आने पर आहो, जालोर, सायला, बागोड़ा और बाद में चितलवाना व नेहड़ इलाके में पानी जाएगा। प्रशासन ने लोगों को अलर्ट रहने की अपील की है और बहते पानी में नहीं उतरने की अपील की है। 
रात को पूरे 12 गेट खोलने की सम्भावना है

No comments:

Post a Comment