रानीवाडा ब्लॉग में आपका स्वागत है ! Call Now

31/05/2017

गोगुन्दा उदयपुर हाईवे पर हुए हादसे में रानीवाड़ा के 5 जनों की मौत, सभी मृतक एक परिवार के


रानीवाड़ा/भीनमाल/बेकरिया | उदयपुर से इलाज कराकर रानीवाड़ा लौट रहे एक परिवार की कार मंगलवार रात उदयपुर पिंडवाड़ा हाईवे पर बेकरिया के निकट क्यारी गांव में डिवाइडर से टकरा गई। इसमें दो बच्चे, एक महिला सहित दो पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला एक पुरुष को गंभीर हालत में एमबी हॉस्पिटल में रैफर किया गया है।


बेकरिया थानाधिकारी भगवती ने बताया कि मृतक पाली में बापू नगर विस्तार(535) क्षेत्र के हैं। वे उदयपुर इलाज कराने आए थे। यहां से वापस पाली लौटते वक्त उनकी गाड़ी बेकरिया में क्यारी गांव स्थित रोड पर डिवाइडर से टकरा गई। गाड़ी में दो बच्चे, दो बच्चे और तीन पुरुष बैठे हुए थे। जिनमें से दो बच्चे, एक महिला और दो पुरुष की मौके पर मौत हो गई। एक महिला पुरुष को उदयपुर रैफर किया गया। मृतकों के शव को बेकरिया अस्पताल में रखवाया गया है।

No comments:

Post a Comment