आज रानीवाड़ा में तिरंगा यात्रा निकाली गई इसमें सभी हिन्दूभाई , मुस्लिमभाई भाईयो ने भाग लिया इसमें इन्कलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुई रैली SDM साहब ने तिरंगा दिखा के रैली का प्रारंभ किया रैली मैन बाजार से होते हुए खेल मैदान पहुँची ओर वहाँ पर भाषण प्रतियोगिता व कहीं कार्यक्रम हुए ।
जिसमें कहीं लोग मौजूद रहे
SDM साहब, CI साहब, उक सिंह जी, अमिचन्दजी जैन, रमिला मेगवाल, रिडम्ल सिंह जी, मन्जी जी चौधरी, फुल सिंह जी, मुकेश खण्डेलवाल, CA प्रवीन जी माली व कही लोग मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment